मुम्बई। फिल्मकार संजीव शर्मा निर्देशित फिल्म सात उचक्के का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म का नाम ही पूरी कथा कह देता है। मगर, फिल्म का दो मिनट का ट्रेलर गाली गलौच और दोअर्थी शब्दों से भरा हुआ है।
दोअर्थी शब्दों और गाली गलौच से हंसी पैदा करने की कोशिश साफ नजर आती है। हालांकि, निर्देशक अभिनेता इसको कहानी की मांग कह सकते हैं। हालांकि, कुछ दृश्य काफी बेहतरीन है।
हर कलाकार का अभिनय किरदार के अनुसार काफी बेहतरीन है। मनोज बाजपेयी, विजय राज, कै कै मेनन ट्रेलर में छाये हुए हैं। दृश्यों की बैकग्राउंड में बजता गीत संगीत दिल को छू लेने वाला है। गानों की बीट और बोल अच्छे लग रहे हैं।
मनोज बाजपेयी, अनुपम खेर, कै कै मेनन, विजय राज, अनु कपूर, अदिति शर्मा और अपारशक्ति खुराना आदि कलाकारों से भरी फिल्म सात उचक्के 14 अक्टूबर को रिलीज होने जा रहा है।
इससे पहले फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया, जिसमें भी काफी कुछ ऐसा वैसा लिखा हुआ था।