लॉस एंजेलिस। युवाओं पर आधारित लोकप्रिय अमेरिकन ड्रामा सीरीज ‘प्रिटी लिटिल लायर्स’ सातवें संस्करण के बाद खत्म हो जाएगा।
वेबसाइट ‘ईऑनलाइन डॉट कॉम’ के अनुसार, इस शो और इससे जुड़ी मुख्य अभिनेत्रियों ट्रोइअन बेलीसारियो, एश्ले बेंसन, लुसी हैले, साशा पिटर्स और शे मिशेल के भविष्य को लेकर काफी अटकलों के बाद सोमवार को मर्लेन किंग ने शो के सेट से फेसबुक द्वारा सीधे इस शो के समाप्त होने के बारे में घोषणा कर सारी अटकलों पर विराम लगा दिया। शो की अंतिम कड़ियों की शूटिंग चल रही है।
हैले ने कहा, “यह हमारे जीवन का एक अद्भुत अध्याय रहा है और हम इस बात से खुश हैं कि इसे आपने हमारे साथ साझा किया, लेकिन सभी अच्छी चीजों का अंत होना तय है और आखिरी 10 कड़ियां बहुत ही उन्मादी हैं।”
हालांकि, किंग ने शो को सातवें सीजन के बाद नए स्वरूप में लाने की संभावना का संकेत दिया है। सातवें सीजन की दूसरी छमाही का अमेरिका में अप्रैल 2017 में प्रीमियर होगा।
-आईएएनएस