मुम्बई। इंतजार खत्म, बेकरारी शुरू क्योंकि प्रभास अभिनीत बाहुबली 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो बाहुबली से कई गुना ज्यादा शानदार और रोमांच पैदा करने वाला है।
बाहुबली 2 के ट्रेलर में प्रभास, अनुष्का शेट्टी, राणा दग्गुबाटी और सत्याराज दिखाई पड़ रहे हैं। हालांकि, पूरे ट्रेलर में प्रभास छाए हुए हैं।
इसमें कोई दो राय नहीं कि बाहुबली 2 की सिनेमेटोग्राफी बाहुबली से कहीं गुना अधिक बेहतरीन है। एक एक सीन पर बारीकी से काम किया गया है।
प्रभास के संवाद भी बॉलीवुड फिल्मों की तरह लिखे गए हैं। प्रभास पहले से अधिक प्रभावित कर रहे हैं। प्रभास के साथ रोमांटिक सीनों में अनुष्का शेट्टी कमाल की लग रही हैं।