हैदराबाद। तेलुगु एक्शन फिल्म बाबू बंगाराम का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। मारुथि निर्देशित फिल्म बाबू बंगाराम के ट्रेलर में नयनतारा और वेंकटेश का रोमांस, वेंकटेश का एक्शन सब कुछ देखने लायक है।
वेंकटेश और नयनतारा की जोड़ी बाबू गंगाराम में तीसरी बार बड़े पर्दे पर रोमांस करती नजर आएगी। इससे पहले लक्ष्मी और तुलसी में यह जोड़ी नजर आई थी।
इस फिल्म में वैंकटेश एसीपी कृष्णा की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म 1 जुलाई को रिलीज होने की संभावना है। फिल्म का निर्माण एस नागा वामशी और एस राधा कृष्णा ने किया है।
ट्रेलर देखकर लगता है कि नयनतारा वेंकटेश की पत्नी की भूमिका अदा कर रही हैं या फिर नयनतारा एक बच्चे की मां हैं, जिससे वेंकटेश को प्यार हो जाता है।