मुंबई। फिल्मकार नितेश तिवारी निर्देशित फिल्म दंगल का ट्रेलर रिलीज हो गया। आमिर खान सबकी बोलती बंद करने के लिए तैयार हैं। 23 दिसंबर को सिल्वर स्क्रीन पर लड़े जा रहे दंगल की पहली झलक काफी जबरदस्त और रोचक है।
अभिनेता आमिर खान अभिनीत फिल्म दंगल का ट्रेलर किसी भी मौके पर सलमान खान की सुल्तान की याद नहीं दिलाता। ट्रेलर में आमिर खान, साक्षी तंवर और नये कलाकारों का अभिनय देखने लायक है। ट्रेलर में आमिर खान सूत्रधार और कुछ संवाद बोलते हुए नजर आए हैं।
इस फिल्म में पहलवान बने आमिर खान के घर बेटियां ही बेटियां हैं, लेकिन आमिर खान बेटा चाहते हैं। अचानक आमिर खान को बेटियों की एक घटना एहसास करवा देती है कि बेटियां बेटों से कम नहीं। उम्रदराज आमिर खान, जवान आमिर खान दोनों की मस्त लगते हैं। ट्रेलर में रिश्ते, लालसाएं और भावनाएं शामिल हैं, जो किसी भी कहानी को शानदार बना देती हैं।
इस फिल्म ट्रेलर में बैकग्राउंड संगीत और दंगल का शीर्षक गाना बेहद अद्भुत है। दरअसल, ट्रेलर की शुरूआत जुनून भर देने वाले बेकग्राउंड संगीत से होती है, तो समाप्ति दंगल के शीर्षक जुनूनी गाने से।
फिलहाल, ट्रेलर देखकर कह सकते हैं कि इस साल की क्लोजिंग आमिर खान शानदार और एक ब्लॉकबस्टर के साथ करेंगे और अगले साल के शुरूआती सप्ताह में रिलीज होने वाली फिल्मों पर इसका नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है।
FilmiKafe – सिने ख़बर अब हिन्दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करणे के लिए हमें Facebook और Google+ पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें।