मुम्बई। फिल्म निर्माता कंपनी इरोज के साथ मिलकर तनु वेड्स मनु निर्देशक आनंद एल राय द्वारा निर्मित फिल्म हैप्पी भाग जाएगी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है।
इस फिल्म में मुख्य भूमिकाएं जिम्मी शेरगिल, अभय देओल, डायना पेंटी और अली फजल निभा रहे हैं। 2.32 मिनट का ट्रेलर बेहद लुभावना है।
दमन सिंह बग्गा की शादी होने वाली है। मगर, जिस लड़की से शादी होने वाली है, वो शादी से पहले भाग जाती है।
लड़की पंजाब से सरहद पार पहुंच जाती है और शुरू होता है पूरा ड्रामा। ट्रेलर में जिम्मी शेरगिल, डायना पेंटी, अभय देओल और अली फजल बेहतरीन अभिनय करते नजर आ रहे हैं। जिम्मी शेरगिल का किरदार एक फूकरे पंजाबी नेता का लग रहा है।
वहीं, अभय देओल एक सुलझा हुआ युवक नजर आ रहा है। अली फजल का किरदार ऐसे युवक का लगता है जो एक लड़की से सच्चा प्यार करता है। हैप्पी पूरी तरह दबंग मिजाज की लड़की है, जो पाकिस्तान में पहुंचकर भी बेफ्रिक बिंदास जीती है।
फिल्म हैप्पी भाग जाएगी 19 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। हंसने गुदगुदाने के लिए तैयार रहें, क्योंकि तेनु वेड्स मनु वाले निर्देशक निर्माता बनें हैं, ऐसे में किसी घटिया फिल्म पर रिस्क नहीं लेंगे।