नयी दिल्ली। फिल्मकार राकेश ओमप्रकाश मेहरा की बहु प्रतिक्षित फिल्म ‘मिर्जिया’ का दूसरे ट्रेलर यहां रिलीज किया गया। इस मौके पर फिल्मकार राकेश ओमप्रकाश मेहरा के अलावा फिल्म के दोनों मुख्य किरदार हर्षवर्धन कपूर और सैयामी खेर भी मौजूद थे।
ट्रेलर की बैकग्राउंड में गीत संगीत है और सामने दृश्य घटित होते हैं। ट्रेलर में चुन्निदा संवाद हैं। ट्रेलर में पूरा जोर संगीत पर दिया गया है। कैमरा वर्क काफी अच्छा है। हालांकि, कुछ दृश्य अच्छे तो कुछ बनावटी नजर आते हैं।
ट्रेलर में हर्षवर्धन कपूर और सैयामी खेर के हिस्से आए कुछ संवाद अच्छे हैं। अभिनय के हिसाब से ट्रेलर काफी बढ़िया कहा जा सकता है। लेकिन कसावट की कमी के कारण ट्रेलर कनेक्शन जोड़ने में असफल है।
ट्रेलर में राजस्थान का रेगिस्तान खूबसूरत नजर आता है। ट्रेलर देखकर लगता है कि राकेश मेहरा मिर्जा साहिब को आधुनिक युग में दिखाने का प्रयास करेंगे। यह प्रयास कितना साबित होता है, यह तो 7 अक्टूबर को ही पता चलेगा।
फिल्म का गीत संगीत काफी बेहतरीन है। हालांकि, इसका पहला और हालिया रिलीज ट्रेलर उतना मजेदार नहीं है, जितने की उम्मीद की जा रही थी।
चलते चलते…
एक सवाल के जवाब में हर्षवर्धन कपूर कहते हैं, ‘इस ट्रेलर को मैंने खुद ही बीती देर रात पहली बार देखा। मेरे पिता अनिल कपूर इन दिनों टीवी शो 24 की शूटिंग में कुछ ज्यादा ही व्यस्त हैं, उन्हें सेट पर 15-16 घंटा देना पड़ रहा, इसलिये उन्होंने अभी ट्रेलर नहीं देखा है।’