मुम्बई। बीच पर पार्टी चल रही है…. एक खूबसूरत लड़की वाइन का मजा ले रही है…. और धड़कन की रफ्तार से फ्रेंड रिक्वेस्ट नंबर बढ़ रहे हैं…. कुछ ऐसे ही शुरू होता है देश की पहली सोशल मीडिया क्राइम थ्रिलर फिल्म मोना डार्लिंग का ट्रेलर।
जवानी के नशे और किसी के विश्वास में आकर उतारे कपड़े वायरल वीडियो का रूप धारण कर एक लड़की का जीवन बदल देते हैं। इसके बाद अचानक हत्याएं होने लगती हैं। फेसबुक पर मोना की फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार करना, मौत को न्यौता देना बन जाता है।
कॉलेज कैंपस में होने वाली मौतों का सच पता करने के लिए पुलिस टीम, आईटी माहिर जुट जाते हैं। हत्या, सस्पेंस से भरा ट्रेलर अचानक एक बाथरूम के वॉश बेसन पर आकर रुक जाता है। मुंह धो रही लड़की अचानक चौंक उठती है। यदि आप क्राइम, सस्पेंस, थ्रिलर और हॉरर फिल्म देखने में दिलचस्पी रखते हैं तो शशि सुधीगाला की फिल्म मोना डार्लिंग का ट्रेलर देख सकते हैं।
हालांकि, ट्रेलर देखकर कहानी समझ में आती है। फिर भी, ऐसे में प्रस्तुतिकरण अहम हो जाता है। ऐसा भी हो सकता है, जो ट्रेलर संकेत दे रहा हो, फिल्म का अंतिम सीन उससे अलग हो, आप चौंक जाएं। सस्पेंस थ्रिलर जुए जैसी होती हैं, अंतिम पत्ते तक सस्पेंस बना रहता है।
फिल्म में अंशुमन झा, दिव्या मेनन, सुजाना मुखर्जी, संजय सूरी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म मोना डार्लिंग 17 फरवरी को रिलीज होने जा रही है।