मुम्बई। फिल्म अभिनेत्री, निर्माता, निर्देशक पूजा भट्ट द्वारा निर्मित और लिखित फिल्म ‘कैबरे’ का ट्रेलर जारी हो चुका है। इस फिल्म का निर्देशन कौसतव नारायण नियोगी द्वारा किया गया है।
बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री ऋचा चढ्ढा ने अपनी कामुक अदाओं और अपने जबरदस्त अभिनय से ट्रेलर में तो दिल जीत लिया है।
फिल्म ‘मसान’ अभिनेत्री ‘कैबरे’ में जबरदस्त किरदार में नजर आने वाली हैं, इस बात का खुलासा तो पूजा भट्ट ने बहुत पहले ही कर दिया था। इस फिल्म के ट्रेलर में श्रीसंत नजर नहीं आए, हालांकि, ऋचा चढ्ढा और गुलशन के बीच रोमांटिक सीन हैं।
फिल्म की टैगलाइन ‘Ride the wave of pleasure’ अपने आप में बहुत कुछ कहती है। इस साल सिनेमा घरों में पहुंचने वाली इस फिल्म से ऋचा चढ्ढा काफी उम्मीदें लगा सकती है।