Sunday, December 22, 2024
HomeTrailer Talksफिल्‍म सुलतान ट्रेलर समीक्षा

फिल्‍म सुलतान ट्रेलर समीक्षा

मुम्‍बई। यशराज बैनर्स द्वारा निर्मित और अली अब्‍बास जफर द्वारा निर्देशित फिल्‍म सुलतान का ट्रेलर रिलीज हो गया। यशराज बैनर्स की मार्केटिंग जबरदस्‍त है, इस बात का अंदाजा तो इस बात से लगाया जा सकता है कि ट्रेलर रिलीज होने के एक घंटे पश्‍चात ही 1 लाख की संख्‍या को पार कर गया।

Sultan Trailer

ट्रेलर से एक बात तो साफ हो गई कि शिख़र की तरफ बढ़ता पहलवान अचानक सब कुछ खो देता है। और अचानक जिन्‍दगी उसको फिर एक मौका देती है, और वे अपनी हारी हुई बाजी को जीत लेता है। जैसे कि हम बहुत सारी फिल्‍मों में देख चुके हैं।

Sultan Trailer 001

अक्षय कुमार की चांदनी चौंक टू चाइना के उन दृश्‍य की साफ झलक दिखती है, जब अक्षय कुमार विरोधियों से लड़ने के लिए तैयारी करता है। उसमें कैलाश आवाज बैकराउंड में गूंजती है तो इसमें सुखविंदर सिंह की।

अब सारा खेल निर्देशक के प्रस्‍तुतिकरण पर आकर टिक चुका है। यदि निर्देशक कहानी में कसावट बनाए हुए आगे बढ़ता है तो फिल्‍म सुपर डुपर हिट जा सकती है।

अनुष्‍का शर्मा हरियाणवी लड़की के किरदार में जंच रही हैं। सलमान ख़ान भी इस फिल्‍म में अधिक ओवर एक्‍टिंग करते हुए नजर नहीं आए, उनके शरीर की थोड़ी सी अकड़न कम हुई है। रणदीप हुड्डा की झलक भी काफी बेहतरीन थी।

बाकी तो ईद पर रहस्‍य से पर्दा उठ जाएगा।

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments