मुम्बई। निर्देशक डेविड येट्स द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ टार्जन’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर काफी दिलचस्प है।
ट्रेलर की शुरूआत दिल छू लेने वाली है। जंगल में एक व्यक्ति अपने बच्चे और पत्नी के साथ है। उस पर गोरिल्ला हमला बोल देते हैं। उसके बच्चे का पालन पोषण गोरिल्ला करते हैं।
एलेक्जेंडर स्कार्सगार्ड टार्जन की भूमिका निभा रहे हैं। जो दर्शक जंगली साहसिक दृश्य देखना पसंद करते हैं, उनके लिए ‘द लीजेंड ऑफ टार्जन’ काफी अच्छी साबित हो सकती है।
फिल्म के जुलाई 2016 में रिलीज होने की संभावना है। आप ट्रेलर देखकर दंग रह जाएंगे। इसको काफी अच्छा संपादन कह सकते हैं।