मुम्बई। फिल्मकार जोड़ी अब्बास – मस्तान निर्देशित थ्रिलर फिल्म मशीन, जिससे फिल्मकार अब्बास बरमावाला का बेटा मुस्तफा डेब्यु करने जा रहा है, का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।
फिल्म मशीन का ट्रेलर कुछ अजीब से चेहरों और आवाजों के साथ शुरू होता है, जैसे किसी को कुछ याद आ रहा हो। इसके बाद ट्रेलर तेज गति के साथ दौड़ने लगता है। ट्रेलर में गानों को बेहतरीन तरीके से शामिल किया गया है। मुस्तफा के लिए संवाद अच्छे लिखे गए हैं। मुस्तफा की एक्टिंग भी ओवर एक्टिंग नहीं लगती या कहें ऐसा नहीं लगता कि मुस्तफा को थोपा गया है।
फिल्म मशीन के ट्रेलर में अब्बास मस्तान सस्पेंस बनाए रखते हैं और उत्सुकता पैदा करते हैं। अक्षय कुमार, शाह रुख खान और कपिल शर्मा जैसे सितारों को बड़ी स्क्रीन पर सफलतापूर्वक लेडिंग करवाने वाले अब्बास बरमावाला अपने बेटे के लिए कमजोर पटकथा तो नहीं चुनेंगे।
इसके अलावा मुस्तफा को फिल्म प्रमोशन के लिए बॉलीवुड के बड़े सितारों का भरपूर सहयोग मिलेगा। कियारा आडवाणी, जो सलमान खान की खास हैं, फिल्म मशीन से एक नई उडान भरती नजर आएंगी। हालांकि, बाकी तो 17 मार्च 2017 को मशीन से पर्दा उठ जाएगा।
फिलहाल, ट्रेलर देखकर कह सकते हैं कि ट्रेलर उम्दा है और एक नये बाजीगर के आने की आहट दे रहा है।