चंडीगढ़। पंजाबी गायक और अभिनेता अमी विर्क की अगली फिल्म साब बहादर, जो 22 मई 2017 को रिलीज होगी, का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।
क्राइम सस्पेंस थ्रिलर ड्रामा साब बहादर का ट्रेलर काफी मनोरंजक है। इस ट्रेलर की शुरूआत और अंत गंभीरता के साथ होता है, लेकिन, बीच बीच में हास्य सीनों का छौंक मारा गया है।
साब बहादर की भूमिका में अमी विर्क हैं, जो पुलिस अधिकारी है। अमी विर्क के अंतर्गत आने वाले गांव में कुछ हत्याएं होती हैं और इस हत्याओं की गुत्थी सुलझाने का काम अमी विर्क को दिया गया है।
एमी विर्क एक गंभीर पुलिस अधिकारी के किरदार में हैं जबकि अब तक किसी भी फिल्म में पंजाब पुलिस कर्मचारी की भूमिका को इतनी गंभीरता से नहीं दिखाया गया।
अमृत रात चढ्डा निर्देशित फिल्म साब बहादर के ट्रेलर में जसविंदर भल्ला और राणा रणबीर की भूमिका भी काफी प्रभाव छोड़ती है। ट्रेलर देखकर कह सकते हैं कि 22 मई 2017 पंजाबी सिने जगत को एक और हिट फिल्म देने जा रही है। बाकी तो पर्दा उठने के बाद ही पता चलेगा।