मुम्बई। रणदीप हुड्डा का अभिनय तो हमेशा से सुर्खियों में रहा है। मगर, रणदीप हुड्डा समेत अन्य बेहतरीन अभिनेताओं को सुपरस्टारों से अधिक मेहनत करनी पड़ती है, यदि सिने प्रेमियों सिने हाल तक लाना हो।
रणदीप हुड्डा लाल रंग और सरबजीत के बाद दो लफ्जों की कहानी लेकर आ रहे हैं। फिल्म दो लफ्जों की कहानी का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो चुका है। यह ट्रेलर पहले ट्रेलर के मुकाबले काफी आकर्षक और भावनात्मक है।
इस ट्रेलर में एक प्रेमी का संघर्ष दिखाया है, जो अपनी प्रेमिका के लिए जान तक देने को तैयार है। दीपक तिजोरी द्वारा निर्देशित फिल्म दो लफ्जों की कहानी 10 जून को रिलीज होने जा रही है। इसका मुकाबला अमिताभ बच्चन की तीन से होगा।
देखिए रणदीप हुड्डा और काजल अग्रवाल की युगलबंदी से बनी दो लफ्जों की कहानी का शानदार ट्रेलर।