मुम्बई। सोहैल ख़ान निर्मित और निर्देशित फिल्म फ्रीकी अली का ट्रेलर पिछले दिनों सलमान ख़ान ने रिलीज किया।
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अरबाज ख़ान अभिनीत फिल्म फ्रीकी अली का ट्रेलर देखने में काफी चटपटा है।
गीत रहित ट्रेलर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की सनक देखने लायक है। दरअसल, फ्रीकी अली का मतलब सनकी अली, जो कुछ भी करने को तैयार है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक गरीब परिवार से है, जो बाजार में चढ्डी बेचने का काम करता है, मगर, किस्मत का शॉट मिलता है कि फ्रीकी अली गोल्फ का बेताज बादशाह बन जाता है। ट्रेलर में सिर्फ फ्रीकी अली का चढ़ाव दिखाया, मगर, उसके उतार या उसके संघर्ष को बिल्कुल नहीं जोड़ा गया।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अरबाज ख़ान की जोड़ी जमती है। यह एक खेल हास्य फिल्म है, जो 9 सितंबर को रिलीज होगी। नवाजुद्दीन सिद्दीकी का अभिनय एक अच्छी फिल्म का संकेत देता है।