मुम्बई। अगर नहीं मिले तो अब मिल लीजिए, कहते हैं जब जागे तब सुबह। मेरी प्यारी बिंदु यशराज बैनर्स की अगली फिल्म, जिसको परिणीत चोपड़ा का कम बैक भी कहा जा रहा है।
अब आपको परिणीत चोपड़ा पहले जैसी नजर नहीं आएंगी। दरअसल, उन्होंने अपनी समकालीन अभिनेत्रियों को टक्कर देने के लिए अपनी फिगर पर काफी मेहनत की है। हां जी, मेरी प्यारी बिंदु स्लिम हो गई हैं।
बताना भूल ही गए कि बात को अभिमान्यु रॉय की चल रही है। यशराज बैनर्स खुद कह रहा है कि अभिमन्यु के बिना मेरी प्यारी बिंदू कैसे बन सकती है, तो चलिए मिलते हैं अभिमन्यु रॉय से, अभिमन्यु रॉय कोई और नहीं विक्की डॉनर फेम आयुष्मान खुराना हैं।
एक गली में टाइपमशीन लिए बैठे हैं, और लेखक की तरह कहानी लिख रहे हैं, एक चाय वाला बीच में आ टपकता है, नीचे क्लिक करके आप खुद की देख लें, आख़िर कैसे लग रहे हैं नए लुक में विक्की डॉनर।
अर्जुन कपूर को लेना चाहते थे निर्माता निर्देशक बात जमी नहीं, क्या अर्जुन कपूर आयुष्मान खुराना की जगह जमते?