मुंबई। टेलीविजन अभिनेता करण पटेल धारावाहिक ‘ये है मोहब्बतें’ के लिए सिक्स पैक ऐब्स बनाने के लिए कड़ा मेहनत कर रहे हैं और चाहते हैं कि प्रशंसक इनका दीदार करने के लिए इंतजार करें। ‘ये है मोहब्बतें’ में करण रमन भल्ला की भूमिका में हैं। वह धारावाहिक के विशेष दृश्य के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं।
उन्होंने एक बयान में कहा, “मैं इन दिनों बहुत मेहनत कर रहा हूं। मैं इसे निर्माण के तहत बदलाव कहता हूं। यह बहुत बड़ा बदलाव होने जा रहा है और दर्शकों को इंतजार करना होगा व फिर देखना होगा।”
करण ने कहा, “मेरा ट्रेनर सुनिश्चित करता है कि मैं सही चीजें खाऊं और अपने व्यस्ततापूर्ण शेड्यूल के बीच संतुलन बनाऊं। मैं अपने प्रशंसकों को चौंकाने के लिए बहुत परिश्रम कर रहा हूं।”
‘ये है मोहब्बतें’ स्टास प्लस पर प्रसारित होता है, जिसमें दिव्यांका त्रिपाठी व अनीता हस्सनंदनी भी हैं।
-आईएएनएस