मुम्बई। एक मुस्लिम बच्चा कक्षा में खड़ा होकर कुछ ऊर्दू में पढ़ने लगता है। अचानक शिक्षक का एक चांटा उसकी गाल पर रसीद होता है। बनारस 2002।
दरअसल, यह शुरूआत है। फिल्मकार जैगम इमाम निर्देशित फिल्म अलिफ़ के ट्रेलर की, जो एक मुस्लिम परिवार के संघर्ष पर आधारित है, जो अपने बच्चे को रूढ़िवादी मदरसा शिक्षा से बाहर लाना चाहता है।
सिर्फ कुरान रट लेने से इल्म थोड़ी ना आ जाता है, रजा। तुम हमारे अली को एक अच्छी स्कूल में दाखिल दिलवाओ। जैसे संवादों के साथ ट्रेलर आगे बढ़ाते हुए रोचक पैदा करता है।
एक सत्य घटना पर आधारित फिल्म अतिफ़ का ट्रेलर जैसे जैसे आगे बढ़ता है। कहानी को विस्तार से समझने की उत्सुकता भी पैदा करता है।
नीलिमा अजीम, दनिश हुस्सैन, भावना पाणी, आदित्य ओम, पवन तिवारी, सिमला प्रसाद अभिनीत फिल्म अलिफ़ में जया बच्चन सूत्रधार के रूप में अपनी आवाज देती नजर आएंगी। 3 फरवरी को चुन्निदा सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही फिल्म अलिफ़ का ट्रेलर हृदयस्पर्शी है।