चंडीगढ़। पंजाबी अभिनेता अमरिंदर गिल्ल अभिनीत फिल्म सरवण का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म निर्माता वासु भगनानी और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा द्वारा निर्मित पंजाबी फिल्म सर्वण में अमरिंदर सिंह, सिमी चहल, रणजीत बावा मुख्य भूमिका निभा रह हैं।
पंजाबी संगीत जगत का सितारा अमरिंदर गिल्ल पहली बार गुस्सैल युवक की भूमिका में नजर आ रहा है। फिल्म का ट्रेलर देखकर लगता है कि फिल्म की कहानी एक गैंगस्टर युवक के आस पास घूमती है।
फिल्म सरवण की कहानी काफी भावनात्मक और मारधाड़ से भरी हुई है। उम्मीद है कि पंजाबी सिने जगत के लिए एक अच्छी फिल्म होगी।