मुम्बई। अभिनेता, निर्माता निर्देशक अजय देवगन की शिवाय का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। अजय देवगन निर्देशित फिल्म शिवाय की शूटिंग विदेशों में हुई है, जिसका अंदाजा ट्रेलर देखकर आसानी से लगाया जा सकता है।
संगीत, एक्शन और अजय देवगन की आवाज में शिव महिमा भरपूर ट्रेलर देखने में काफी बेहतरीन है। दरअसल, फिल्म का ट्रेलर देखकर के बाद एक भ्रम तो टूटता है कि फिल्म पूरी तरह धर्म आधारित नहीं, हालांकि, भगवान शिव की बात है।
मगर, अजय देवगन ने उसको अलग नजरिये से रखने का प्रयास किया है। अजय देवगन का विदेशी धरती पर जबरदस्त एक्शन और बर्फीली वादियां आपका मन मोह सकती है। साथ साथ अजय देवगन की आवाज में शिव महिमा भी अद्भुत है।
अजय देवगन के हाथों में हथकड़ी और मारधाड़ बताती है कि अजय देवगन एक बार फिर गंभीर और एक्शन रूप में नजर आएंगे। ट्रेलर देखने में काफी अच्छा बनाया गया है। पूरा ट्रेलर देखने के बाद एक ही बात निकलती है अजय देवगन का जबरदस्त एक्शन।