मुम्बई। बहुचर्चित शीना बोरा कत्ल केस पर आधारित फिल्म डॉर्क चॉकलेट का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म का निर्देशन अग्निदेव चटर्जी ने किया है। फिल्म 2 सितंबर को रिलीज होने जा रही है।
क्राइम थ्रिलर फिल्म डॉर्क चॉकलेट में मुख्य भूमिका महिमा चौधरी, रिया सेन, राजेश शर्मा, मुमताज सरकार निभा रहे हैं। ट्रेलर देखने पर आम क्राइम थ्रिलर फिल्मों जैसा ही है। महिला चौधरी और राजेश शर्मा का अभिनय देखने लायक है।
हालांकि, फिल्म का ट्रेलर लोगों को कितना प्रभावित करेगा। यह कहना मुश्किल है क्योंकि क्राइम पैट्रोल और सीआईडी जैसे सीरियल इस तरह की घटनाओं पर आधारित हैं। इस फिल्म को बंगाली और हिन्दी में रिलीज की जाएगी।