मुम्बई। फिल्मकार नीरज पांडे निर्देशित फिल्म बेबी के साइडक्वल नाम शबाना का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें तापसी पन्नु मुख्य भूमिका में हैं।
ट्रेलर शुरूआत मनोज बाजपेयी की आवाज के साथ होती है, जो एजेंसी के मकसद के बारे में बता रहा है। इस दौरान कई सीन बदलते हैं, जो तापसी पन्नु पर केंद्रित होते हैं। तापसी पन्नु एक प्रशिक्षित अंडर कवर एजेंट है। हालांकि, फिल्म में उसके अतीत को जोड़ा जाएगा।
ट्रेलर में अक्षय कुमार और अनुपम खेर की मौजूदगी देखने लायक है। दोनों दिग्गज सितारों ने हावी होने की कोशिश बिलकुल नहीं की। इस बार फिल्म का निर्देशन शिवम नायर करेंगे।
ट्रेलर में तापसी पन्नु के एक्शन सीन देखने लायक हैं। हालांकि, हिंदी सिनेमा प्रेमी एक्शन के साथ भावनात्मक जोड़ भी चाहते हैं। फिल्मकार शिवम नायर और नीरज पांडे ने इस बात का विशेष ध्यान रखा है।
फिल्म ट्रेलर में कुछ सीनों में आप तापसी पन्नु बाइक पर अपने प्रेमी के साथ जाते हुए, उसके खोते हुए, और उसके साथ हुए हादसे पर रोते हुए देखेंगे।
यकीनन, यह ही वो घाव होगा, जो तापसी पन्नु को शबाना खान में तब्दील करेगा और दर्शकों को अपने साथ भावनात्मक रूप से जोड़ने का। बाकी तो 31 मार्च 2017 को बड़े पर्दे पर फिल्म रिलीज होने के साथ ही पूरे मामले से पर्दा उठ जाएगा।