मुम्बई। गुजराती फिल्म छेल्लो दिवस का हिन्दी रीमेक Days of Tafree का दूसरा ट्रेलर आज यूट्यूब पर रिलीज किया गया। इस फिल्म के पिछले ट्रेलर को एक लाख के करीब लोग देख चुके हैं, जो कुछ दिन पहले ही रिलीज किया गया था।
23 सितंबर को रिलीज होने जा रही Days of Tafree का ट्रेलर काफी रोचक है। कुछ कलाकार छेल्लो दिवस फिल्म में ही हैं। छेल्लो दिवस कॉलेज लाइफ पर आधारित फिल्म थी, जिसने काफी बेहतरीन बिजनेस किया था। फिल्म का निर्देशन कृष्णादेव यागनिक कर रहे हैं।
फिल्म Days of Tafree में मुख्य भूमिका यश सोनी, अंश बगरी, संचय गोस्वामी, निमिशा मेहता आदि कलाकार निभा रहे हैं।












