मुंबई। फिल्मकार शेखर एस झा निर्देशित और नाना पाटेकर व माही गिल अभिनीत फिल्म ‘वेडिंग एनिवर्सरी’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो काफी दिलचस्प है।
ट्रेलर की शुरूआत नाना पाटेकर की आवाज में, ‘किसी का दोस्त, किसी का राजदार, किसी का हमदर्द। दुनिया में हर कोई किसी ना किसी का कुछ होता ही है’ दिल छूते संवाद के साथ से होती है। इस फिल्म के ट्रेलर में अभिनेता नाना पाटेकर काफी शायराना और लेखक अंदाज में नजर आ रहे हैं।
एक सीन में नाना पाटेकर का गेटअप बदलकर अचानक सामने आना, और कहना चलें। इस पर माही गिल का हावभाव से प्रतिक्रिया देना। ट्रेलर का उत्कृष्ट सीन लगता है। रोमांटिक ट्रैक पर दौड़ता हुआ फिल्म ट्रेलर अचानक सस्पेंस ट्रैक पर चढ़ जाता है।
नाना पाटेकर और माही गिल की युगलबंदी, उनका अभिनय और ट्रेलर में ट्विस्ट काफी प्रभावित करते हैं। हालांकि, ट्रेलर देखकर इतना समझ आता है कि अभिनेत्री माही गिल किसी बड़ी उलझन में हैं। लेकिन, उलझन का कारण कौन है? इस उलझन को सुलझाने में नाना पाटेकर सफल होंगे या नहीं?
इस बारे में जानने के लिए फिल्म वेडिंग एनिवर्सरी देखनी होगी, जो 17 फरवरी 2017 को रिलीज होने जा रही है। फिलहाल तो इतना कह सकते हैं कि नाना पाटेकर और माही गिल की वेडिंग एनिवर्सरी का ट्रेलर काफी दिलचस्प है।