मुम्बई। फिल्मकार केशव पनेरीया निर्देशित फिल्म जीना इसी का नाम है का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में मंजरी फडनीस, हिमांश कोहली, आशुतोष राणा, अरबाज खान, सुप्रिया पाठक आदि कलाकार हैं।
ट्रेलर की शुरूआत वाशिंगटन से होती है, और ट्रेलर का अंत अरबाज खान की तस्वीर के साथ। इस बीच देश विदेश, लव, एक्शन और इमोशन बहुत कुछ देखने को मिलता है। हालांकि, ट्रेलर देखकर किरदारों को समझना मुश्किल है। लेकिन, कहानी के केंद्र में आलिया (मंजरी फडनीस) है।
फिर भी कुछ दृश्यों को समझने की कोशिश करें तो फिल्म त्रिकोणी प्रेम कथा लगती है, जिसमें अंतरजातीय प्रेम, इज्जत और मान सम्मान का हंकार और युवा प्रेमी युगल का पागलपन शामिल है।
ट्रेलर में कुछ सीन बेहद प्रभाव छोड़ते हैं जैसे कि आशुतोष राणा का गिलास तोड़ना, मंजरी फडनीस का गोरे को सबक सिखाना, सुप्रिया पाठक का फिर प्यार के नाम पर किसी को नहीं मरने दूं आदि।
उल्लेखनीय है कि केशव पनेरिया निर्देशित फिल्म जीना इसी का नाम है 3 मार्च 2017 को रिलीज होगी।