Wednesday, January 15, 2025
HomeGossip/Newsसूरज पंचोली गुदवाएंगे चार टैटू, कुछ दिनों में शुरू होगी फिल्म की...

सूरज पंचोली गुदवाएंगे चार टैटू, कुछ दिनों में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग!

मुम्बई। लंबे समय से अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे नवोदित अभिनेता सूरज पंचोली जल्द ही अपने शरीर पर टैटू बनवाने जा रहे हैं।

सूरज पंचोली ऐसा शौक पूर्ति के लिए नहीं बल्कि अपनी अगली फिल्म के किरदार की मांग को पूरा करने के लिए करने जा रहे हैं।

टाइम टू डांस नामक फिल्म में सूरज पंचोली डांसर की भूमिका में नजर आएंगे। इस किरदार के लिए सूरज पंचोली के शरीर पर टैटू होने अनिवार्य हैं। इस काम के लिए दुबई से टैटू आर्टिस्ट बुलाया जा रहा है।

सुनने में आया है कि इस टैटू आर्टिस्ट के बारे में सूरज पंचोली को उसके एक दोस्त ने बताया था। सूरज पंचोली अपनी शरीर पर एक नहीं बल्कि चार टैटू बनवाएंगे।

सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक फिल्म की शूटिंग इसी महीने के अंत में लंडन में शुरू होगी। फिल्म में सूरज पंचोली के साथ इसाबेल नजर आएंगी। पिछले कुछ समय से दोनों बराबर डांस अभ्यास कर रहे हैं।

— अनिल बेदाग

Anil Bedag
Anil Bedaghttps://filmikafe.com/author/anilbedag/
अनिल बेदाग स्‍वतंत्र फिल्‍म पत्रकार हैं, जो लंबे समय से फिल्‍मी कैफे से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा अनिल बेदाग भारत के नामचीन मीडिया संस्‍थानों के साथ भी काम कर चुके हैं। anilbedag@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments