फुस्‍स फटाका! मिर्जेया का ट्रेलर

0
142

मुम्‍बई। रंग दे बसंती निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा एक बार फिर पंजाब की धरती पर जन्‍मीं प्रेम कथा से प्रेरित होकर मिर्जेया का निर्देशन और निर्माण कर रहे हैं।

अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्द्धन कपूर डेब्‍यु फिल्‍म मिर्जेया का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। हमारी में नजर में यह ट्रेलर फुस्‍स फटाका है। बैकग्राउंड में बज रहा हरियाणवी लहजे में संगीत और गीत दोनों बढ़िया हैं। मगर, ट्रेलर पूरी तरह उलझा हुआ है।

Mirzya

फ्लैश बैक कहानी में, तो कभी वर्तमान में। एक लड़की जो अपने दोस्‍त मनीष की कहानी सुनाती है, जो अचानक एक बड़े शहर में नजर आता है। लड़का अचानक कहता है कि जा कह दो अपने बाप से खूनी मिल गया। और उसी महल में घुड़स्‍वारी सिखा रहा है।

अचानक नायक को गोली से मार दी जाती है, और अचानक सदियों पुराना मिर्जा जिन्‍दा हो उठता है। ट्रेलर देखकर ऐसा लगता है कि मिर्जा साहिबां की कहानी में हीर रांझा की कहानी और आज के मॉर्डन युग को शामिल कर दिया गया है।

Saiyami Kher with sachin

मिर्जा साहिबां अपने आप में एक पूर्ण प्रेम कथा हैं। उनकी प्रेम कथा के लिए अलग से जाल बुनने की जरूरत शायद नहीं पड़नी चाहिए। फिर कहानी गुलजार ने लिखी है और निर्देशन राकेश ओम प्रकाश मेहरा का है, तो फिल्‍म तक इंतजार करना होगा। हां, ट्रेलर पूरी तरह फुस्‍स फटाका है।

शायद सैय्यामी खेर के किस सीन, हर्षवर्द्धन कपूर का सैय्यामी खेर को स्‍तनों के करीब से पकड़कर जोर जोर से पीछे धकेलना आपको याद रह सकता है।दोनों का गेटअप किरदारों के हिसाब काफी अच्‍छा कह सकते हैं।

हालांकि, यह हमारी राय है, जो सभी पर लागू नहीं होती, क्‍योंकि सब का अपना अपना नजरिया है।

आपको ट्रेलर कैसा लगा, आप नीचे बॉक्‍स में अपनी राय रख सकते हैं। आपकी राय का तहेदिल से स्‍वागत है।