मुम्बई। सैयद अहमद अफजल निर्देशित फिल्म ‘लाल रंग’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म का ट्रेलर देखकर समझ आता है कि लाल रंग मतलब खून और खून की काला बाजारी को केंद्र में रखकर फिल्म का निर्माण किया गया है।
फिल्म में मुख्य भूमिका रणदीप हुड्डा निभा रहे हैं। रणदीप हुड्डा के अलावा अक्षय ऑबराय, मीनाक्षी दीक्षित और पिया बाजपेयी भी हैं।
हुड्डा का नाम शंकर है। शंकर के जीवन में एक लड़का राजेश आता है, जो पैसे कमाना चाहता है। राजेश निरंतर शंकर को गैर कानूनी मामलों में मदद करता है। खून की काला बाजारी आधारित फिल्म में प्रेम, दोस्ती और धोखा भी है।
रणदीप हुड्डा हरियाणवी डॉन की भूमिका में जंच रहे हैं। फिल्म के संवाद भी काफी बेहतर हैं। नाम शंकर सै, पर भगवान न हूं। ट्रेलर काफी बेहतरीन है। बाकी तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।