Home Trailer Talks देखें! ‘द लीजेंड ऑफ माइकल मिश्रा’ का ट्रेलर

देखें! ‘द लीजेंड ऑफ माइकल मिश्रा’ का ट्रेलर

0
देखें! ‘द लीजेंड ऑफ माइकल मिश्रा’ का ट्रेलर

मुम्‍बई। बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी, अदिति राव हैदरी और बोमन ईरानी अभिनीत कॉमेडी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ माइकल मिश्रा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया। जॉली एलएलबी जैसी सुपर डुपर हिट फिल्‍म दे चुकी जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धूम मचाने के लिए तैयार है।

फिल्‍म ‘द लीजेंड ऑफ माइकल मिश्रा’ में अरशद वारसी एक गुंडे का रोल अदा करते हुए नजर आएंगे। इस गूंडे मव्‍वाली को एक लड़की से प्रेम हो जाता है और खुद को बदलने का प्रयास करने लगता है। ट्रेलर में बोमन ईरानी, अदिति राव हैदरी भी अच्‍छा अभिनय करते हुए नजर आए हैं। एक अच्‍छी फिल्‍म की उम्‍मीद की जा सकती है।

निर्देशक मनीष झा निर्देशित फिल्‍म ‘द लीजेंड ऑफ माइकल मिश्रा’ 5 अगस्त 2016 को रिलीज होगी। फिल्‍म का ट्रेलर काफी बेहतरीन बनाया गया है। फिल्‍म ट्रेलर में एक गीत लव लैटर सुनाई देता है जो भी काफी बेहतरीन है।

बाकी तो 5 अगस्‍त 2016 को फाइनल नतीजा आ जाएगा। तब तक ट्रेलर देखकर मन बनाएं और बहलाएं।