Wednesday, November 27, 2024
HomeTrailer TalksTrailer Review! बेफिक्रे के ट्रेलर में सिर्फ रणवीर और वाणी की मटरगश्‍ती

Trailer Review! बेफिक्रे के ट्रेलर में सिर्फ रणवीर और वाणी की मटरगश्‍ती

मुम्‍बई। बॉलीवुड के जाने माने फिल्‍मकार आदित्‍य चोपड़ा निर्देशित फिल्‍म बेफिक्रे का ट्रेलर रिलीज हो गया। फिल्‍म का ट्रेलर पेरिस के एफिल टॉवर से रिलीज किया गया। अब देखना यह है कि फिल्‍म का ट्रेलर एफिल टॉवर जितनी दिलों में जगह बना पाता है या नहीं।

befikra-002
ट्रेलर की शुरूआत रणवीर सिंह और वाणी कपूर की बातचीत से होती है, जहां यह वादा किया जाता है कि वे कभी आई लव यू नहीं बोलेंगे। ट्रेलर देखकर लगता है कि धर्म और शायरा को जीवन में सेक्‍स, मस्‍ती और टहलने के अलावा कोई काम नहीं है।

हालांकि, यश्‍राज बैनर सलाम नमस्‍ते और नील एन निक्‍की जैसी फिल्‍में पहले ही बना चुका है, जिसमें लड़का लड़की मॉर्डन हैं, जिनके लिए साथ बिना शादी साथ रहना, सेक्‍स करना आम बात है। इस बार फर्क इतना है कि फिल्‍म का निर्देशन स्‍वयं आदित्‍य चोपड़ा कर रहे हैं और सैफ अली खान, प्रीति जिन्‍टा, उदय चोपड़ा और तनीषा मुखर्जी की जगह रणवीर सिंह और वाणी कपूर हैं।

ट्रेलर से फिल्‍म की पूरी कहानी तो समझ नहीं आती। लेकिन, हल्‍की सी झलक यह मिलती है कि एक लड़की है जिसको शारीरिक संबंध बनाने से कोई एतराज नहीं और एक लड़का है, जो उस पर लट्टू हो जाता है। दोनों में दोस्‍ती हो जाती है और ऊट पटांग हकरतें करते हैं।

फिल्‍म के ट्रेलर में बोल्‍ड दृश्‍यों के अलावा ऐसा कुछ नहीं जो दर्शकों को बेफिक्रे देखने के लिए उत्‍सुक करें। बल्‍कि आदित्‍य चोपड़ा की इस कोशिश ने यशराज बैनर से अच्‍छी और साफ सुथरी फिल्‍मों की उम्‍मीद लगाए बैठे कुछ पुराने ख्‍यालात के सिने प्रेमियों को यकीनन निराश किया होगा। हालांकि, इस ट्रेलर में उड़े दिल बेफिक्रे गीत के बोल और संगीत काफी अच्‍छा है।

befikra-003ऐसे ट्रेलर शुरू शुरू में तो काफी चर्चा का केंद्र बनते हैं। लेकिन बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कहानी ही फिल्‍म को खींचकर लेकर जाती है। इसका अंदाजा बार बार देखो के प्रोमोशन कैंपेन से लगाना लेना चाहिए।

यह हमारी निजी राय है, जो सभी पर लागू नहीं होती क्‍योंकि सबका अपना अपना नजरिया होता है।

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments