मुम्बई। अभिनेता अजय देवगन सह-निर्मित फिल्म परचेड का नया ट्रेलर रिलीज हो चुका है। 23 सितंबर को रिलीज होने जा रही परचेड का निर्देशन लीना यादव ने किया है।
फिल्म परचेड का नया रिलीज ट्रेलर काफी सूझ बूझ के साथ तैयार किया गया है। ट्रेलर बनाते समय भारतीय सिने प्रेमियों को ध्यान में रखा गया है। बैकग्राउंड संगीत का इस्तेमाल अच्छा है।
ट्रेलर में नजर आ रहा है हर किरदार सिने प्रेमियों को अपनी तरफ खींचने में सफल होता नजर आ रहा है। परचेड का हर चेहरा कुछ कहता है, सवाल उठाता है
ट्रेलर देखने के बाद 23 सितंबर परचेड देखने का मन न हो, ऐसा तो बिलकुल नहीं। मगर, रोचक बात तो यह है कि फिल्म परचेड रिलीज होने से पहले ही कोलकाता के कुछ क्षेत्रों में कथित तौर पर अश्लील फिल्म के रूप में बेची जा रही है। हालांकि, फिल्म एक अलग विषय को उठाती है, जो ट्रेलर में पूरी तरह स्पष्ट होता है।
फिल्म परचेड भारत में रिलीज होने से पहले विदेशों में कई फिल्मों समारोह में रिलीज हो चुकी है और वाहवाही बटोर चुकी है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका राधिका आप्टे, सुरवीन चावला, तनिष्ठा चैटर्जी, आदिल हुस्सैन ने निभाई है।
इस फिल्म का निर्माण अभिनेता अजय देवगन, असीम बजाज, गुलाब सिंह और रोहन जगदले ने मिलकर किया है।