Tuesday, December 10, 2024
HomeTrailer Talksमातृ ट्रेलर : रवीना टंडन की धाकड़ अदाकारी का मास्‍टर पीस

मातृ ट्रेलर : रवीना टंडन की धाकड़ अदाकारी का मास्‍टर पीस

मुम्‍बई। फिल्‍म मातृ से रवीना टंडन की बड़े पर्दे पर लीड नायिका के रूप में दमदारी वापसी होगी या नहीं, अभी से कहना मुश्‍किल है। मगर, फिल्‍म मातृ का ट्रेलर देखकर इतना तो समझ आ रहा है कि रवीना टंडन एक बार फिर से अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने के लिए कमर कस चुकी हैं।

फिल्‍म मातृ एक ऐसी मां की कहानी है, जो अपनी बलात्‍कार पीड़ित बेटी को बचाने में नाकामयाबी रहती है और सिस्‍टम से तंग आकर ऐसा रास्‍ता चुनती है, जो कानून की दृष्‍टि से गैर कानूनी है।

फिल्‍मकार अशतर सईद निर्देशित फिल्‍म मातृ में रवीना टंडन का किरदार, जो ज्‍योति को ज्‍वाला का रूप धारण करते हुए दिखाएगा, काफी दमदार नजर आ रहा है।

रवीना टंडन साधारण महिला और बदले की आग में तपकर ताकतवर बन चुकी महिला के रूप में प्रभावित करती हैं।

ट्रेलर देख कह सकते हैं कि मातृ एक क्राइम थ्रिलर फिल्‍म है। ऐसे में बहुत कुछ फिल्‍म के प्रस्‍तुतिकरण पर टिका है। यदि फिल्‍मकार बड़े पर्दे पर चूहे बिल्‍ली के खेल को रोमांचक तरीके से पेश करने में सफल रहे तो फिल्‍म को हिट होने से रोकना मुश्‍किल है।

उम्‍मीद है कि 21 अप्रैल 2017 को मातृ भी पिंक की तरह बॉक्‍स ऑफिस पर दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होगी।

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments