रणवीर सिंह की आवाज में रिकॉर्ड होगा एक और गाना

0
229

रणवीर सिंह ने अपनी पिछली सुपर डुपर फिल्म गली बॉय में अपना टाइम आएगा को अपनी आवाज दी थी। गली बॉय का यह रैप सॉन्ग बेहद मकबूल हुआ था। सुनने में आया है कि रणवीर सिंह अपनी आगामी फिल्म 83, जो क्रिकेट पर आधारित है, में भी गाना गाएंगे।

फिल्म संगीतकार प्रीतम, जो इस फिल्म का संगीत तैयार कर रहे हैं, ने फिल्म निर्माताओं से रणवीर सिंह से सॉन्ग गाना गवाने की सिफारिश की है।

दिलचस्प बात यह है कि प्रीतम के सुझाव पर निर्माता निर्देशक राजी हो गए और जल्द ही रणवीर सिंह फिल्म का टाइटल ट्रैक रिकॉर्ड कर सकते हैं।

गौरतलब है कि कबीर सिंह निर्देशित यह फिल्‍म 1983 में हुए क्रिकेट वर्ल्‍ड कप पर आधारित है। इस कप में भारतीय टीम को शानदार उपलब्धि हासिल हुई थी। रणवीर सिंह इस फिल्म में कपिल देव की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।