फिल्‍म अभिनेता और निर्माता विवेक शाह को हुई पुत्र रत्‍न की प्राप्‍त‍ि

0
1296

गुजराती फिल्‍म अभिनेता और निर्माता विवेक शाह को सोमवार को पुत्र रत्‍न की प्राप्‍ति हुई। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को विवेक शाह की बीवी रितु शाह ने अहमदाबाद के एक अस्‍पताल में अपनी पहली संतान को जन्‍म दिया।

फिल्‍मी कैफे के साथ बातचीत करते हुए विवेक शाह ने कहा,’मेरी बीवी रितु और मेरा बेटा दोनों स्‍वस्‍थ हैं। हमारे के लिए बहुत बड़ा दिन है। सबसे बड़ी खुशी बात तो यह है कि उधर मेरी पहली फिल्‍म बतौर निर्माता बन रही है, और इधर, मेरे घर में मेरे बेटे के रूप में खुशि‍यों ने दस्‍तक दी है।’ 

गौरतलब है कि रितु शाह और विवेक शाह ने अपनी पहली संतान का नाम वीर रखा गया। विवेक शाह और रितु शाह की शादी 23 फरवरी 2015 को हुई थी। विवेक शाह ने बतौर कलाकार अपने करियर की शुरूआत की। कुछ समय बाद नाटक निर्माण में कदम रखा।

बीते सालों में काफी सफल गुजराती नाटक दे चुके विवेक शाह ने गुजराती फिल्‍म धुम्‍मस के साथ बतौर फिल्‍म निर्माता अपनी नई पारी का आरंभ कर दिया है।

मैग्‍नेट मीडिया और विवेक शाह प्रोडक्‍शन्‍स की फिल्‍म धुम्‍मस की शूटिंग गुजरात में चल रही है। इस फिल्‍म का निर्देशन कर्तव्‍य शाह कर रहे हैं। फिल्‍म में मुख्‍य भूमिका जयेश मोरे, किंजल राजप्रिया, चेतन दैया, ओजस रावल और आकाश झाला निभा रहे हैं।