मुम्बई। 24 जून को रिलीज होने जा रही अनुराग कश्यप निर्देशित फिल्म ‘रमन राघव 2.0’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।
‘रमन राघव 2.0’ सीरियल किलर रमना की कहानी है, जो 1960 के कुख्यात सीरियल किलर रमन राघव से प्रेरित है।
फिल्म में मुख्य भूमिका नवाजुद्दीन सिद्दिकी, विक्की कौशल और शोबिता धुलीपाला ने अदा की हैं। अनुराग कश्यप निर्देशित फिल्म का ट्रेलर बेहद थ्रिलर है। ट्रेलर में नवाजुद्दीन सीरियल किलर की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो एक दम साइको किस्म का व्यक्ति लग रहा है।
वहीं, विक्की कौशल नशीली दवा का सेवन करने वाले एक पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आ रहे हैं। दोनों का आमना सामना दिखाया है, जिसके बाद ट्रेलर में ट्विस्ट आता है। शायद यहीं से अनुराग कश्यप फिल्म को घुमाएंगे।
ट्रेलर देखकर लग रहा है कि आप अनुराग कश्यप की बॉम्बे वालवेट को भूल जाएंगे। इससे पहले अनुराग कश्यप neo-noir psychological thriller film Ugly बना चुके हैं।