इस तारीख को रिलीज होगा सलमान खान की ट्यूबलाइट का ट्रेलर

0
391

मुम्‍बई। कुछ दिन पहले सलमान खान अभिनीत ट्यूबलाइट का टीजर रिलीज किया गया था, और 16 मई को फिल्‍म का पहला गीत रेडियो रिलीज किया गया। यकीनन, सलमान खान की अदाकारी के दीवाने ट्रेलर के रिलीज होने की राह देख रहे होंगे।

यदि आप ट्यूबलाइट के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए खुशख़बर है कि फिल्‍म के ट्रेलर की रिलीज डेट घोषित हो चुकी है। जी हां, कबीर खान निर्देशित फिल्‍म ट्यूबलाइट का ट्रेलर 24 मई 2017 को रिलीज हो जाएगा।

हालांकि, टीजर रिलीज के समय ही कबीर खान ने एलान कर दिया था कि अगले बीस दिनों के अंदर ट्रेलर रिलीज हो जाएगा। लेकिन, उस समय कोई निश्‍चित तारीख नहीं थी।

गौरतलब है कि ट्यूबलाइट का पहला गाना रेडियो दुबई में रिलीज किया गया, क्‍योंकि सलमान खान टाइगर जिंदा है की शूटिंग के कारण दुबई में थे। इस मौके पर कबीर खान और सोहैल खान विशेष रूप से उपस्‍थित हुए।

बता दें कि सलमान खान और सोहैल खान अभिनीत फिल्‍म ट्यूबलाइट 23 जून को रिलीज होगी।