Wednesday, January 15, 2025
HomeGossip/Newsआमिर खान फिल्म "लाल सिंह चड्ढा" में पहनेंगे गिप्पी गरेवाल ने गिफ्ट...

आमिर खान फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” में पहनेंगे गिप्पी गरेवाल ने गिफ्ट किया हुआ “कड़ा”!

आमिर खान अपनी आगामी फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” की शूटिंग के लिए तैयार हैं। हाल ही में अभिनेता को पंजाबी स्टार गिप्पी ग्रेवाल से उपहार के रूप में ‘कड़ा’ मिला है जिसे आमिर खान हर वक़्त पहने रखते है ।

फ़िल्म “लाल सिंह चड्ढा” के लिए राज्य में चल रेकी के दौरान पंजाबी अभिनेता-गायक गिप्पी गरेवाल ने आमिर को यह कड़ा भेंटस्वरूप दिया था l जल्द ही फ़िल्म की शूटिंग शुरू करने वाले अभिनेता अपनी अगली फिल्म लाल सिंह चड्ढा में इसे पहने हुए नज़र आएंगे।

फ़िल्म “लाल सिंह चड्ढा” की घोषणा करने के वक़्त से ही आमिर खान इस किरदार के लिए कठिन फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन से गुज़र रहे हैं, जबकि निर्देशक अद्वैत चंदन स्क्रिप्ट को पॉलिश कर रहे हैं। टॉम हैंक्स की अभिनीत फॉरेस्ट गंप (1994) के आधिकारिक रीमेक “लाल सिंह चड्ढा” की शूटिंग नवंबर से शुरू की जाएगी।

सुपरस्टार और उनकी टीम सितंबर के दूसरे सप्ताह में रेकी के लिए पंजाब गई थी। और इस सफ़र के दौरान, पंजाबी गायक-फिल्म निर्माता गिप्पी ग्रेवाल ने आमिर खान को कड़ा भेंट किया था जिसे अब फिल्म में जगह मिल गयी है।

इस खास उपहार ने आमिर खान का दिल छू लिया है, जिसके बाद अभिनेता ने फ़िल्म में भी इस कड़े को पहनने का मन बना लिया है।

अतुल कुलकर्णी द्वारा लिखित यह फिल्म अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित की जाएगी है और इसे वायाकॉम18 स्टूडियोज़ और आमिर खान प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित किया जाएगा। फिल्म अगले साल 2020 की क्रिसमस के अवसर पर रिलीज होने के लिए तैयार है। 

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments