अनुष्‍का शर्मा अगस्‍त में शुरू करेंगी फिल्‍म कनेडा की शूटिंग

0
269

मुम्‍बई। बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा अपनी अगली फिल्‍म कनेडा की शूटिंग अगस्‍त में शुरू करेंगी। फिल्‍म का निर्देशन एनएच 10 फेम नवदीप सिंह करेंगे।

Clean Slate PR

इस फिल्‍म में अनुष्‍का शर्मा दिलजीत दोसांझ और अर्जुन कपूर के साथ स्‍क्रीन शेयर करेंगी। फिलहाल, अनुष्‍का शर्मा अपनी अगली फिल्‍म जब हैरी मेट सेजल के प्रचार, होम प्रोडक्‍शन फिल्‍म परी और आनंद एल राय निर्देशित फिल्‍म (शीर्षक तय नहीं हुआ) की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं।

फिल्‍म कनेडा अनुष्‍का शर्मा के बैनर तले बनने वाली चौथी फिल्‍म होगी क्‍योंकि अनुष्‍का शर्मा का बैनर क्‍लीन स्‍लेट कृअर्ज के साथ मिलकर परी का निर्माण कर रहा है।

इससे पहले फिल्‍म अभिनेत्री और निर्माता अनुष्‍का शर्मा का बैनर एनएच 10 और फिलौरी का निर्माण कर चुका है।