Home Gossip/News भूषण कुमार की अर्धांगिनी दिव्या खोसला ने सोनू निगम को सुनाई ‘खरी-खरी’

भूषण कुमार की अर्धांगिनी दिव्या खोसला ने सोनू निगम को सुनाई ‘खरी-खरी’

0
भूषण कुमार की अर्धांगिनी दिव्या खोसला ने सोनू निगम को सुनाई ‘खरी-खरी’

भूषण कुमार की अर्धांगिनी और फिल्‍म अभिनेत्री दिव्या खोसला ने संगीत जगत के जाने माने चेहरे सोनू निगम की चेतावनी, जो उसने गत दिनों भूषण कुमार को दी थी, पर प्रतिक्रिया देते हुए सोनू निगम को खूब खरी खोटी सुनाई। सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर भूषण कुमार को धमकाया

इस वीडियो में दिव्‍या खोसला ने सोनू निगम को एहसान फरामोश कहा और साथ ही पूछा, ‘आप तो संगीत जगत के इतने बड़े लीजेंड हैं, तो आपने कितने लोगों को प्रमोट किया, कितने लोगों को आप लॉन्‍च करवाने के लिए टी सीरीज के दरवाजे तक लेकर आए जबकि 80 फीसद से ज्‍यादा लोग बाहरी हैं, जिनको टी सीरीज काम देता है।’

https://www.instagram.com/tv/CB0jC4hpo81/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

दिव्‍या खोसला ने दावा किया कि सोनू निगम का वीडियो सामने आने के बाद उनके परिवार को जान से मारने और उनके साथ रेप करने की धमकियां मिलना शुरू हो चुकी हैं।

मी टू के मामले का जिक्र करते हुए दिव्‍या खोसला ने कहा, ‘मी टू एक अच्‍छी मुहिम थी, जो समाज में होने वाले शारीरिक शोषण के खिलाफ आवाज थी। पर, कुछ लोगों ने इसका गलत इस्‍तेमाल करना शुरू कर दिया।’

मी टू वाला वीडियो रिलीज करने की बात पर दिव्‍या खोसला ने सोनू निगम से कहा, ‘क्‍या मैं तुम पर भी मी टू का आरोप लगा दूं? यदि अगली बार मी टू का आरोप लगाना हो तो सबूत के साथ लगाना।’
अबू सलेम से बचाने की बात का जिक्र करते हुए दिव्‍या खोसला कहती हैं, ‘इस मामले की जांच होनी चाहिए कि क्‍या सोनू निगम के अबू सलेम के साथ रिश्‍ते हैं? यदि हैं तभी तो भूषण कुमार उनके पास मदद मांगने गए होंगे।’

सोनू निगम के पुराने दिनों की बात करते हुए दिव्‍या कहती हैं, ‘सोनू निगम आप पांच रुपये में मुम्‍बई की रामलीला में गाना गाते थे। आपको टी सीरीज के गुलशन कुमार ने प्‍लेटफॉर्म दिया। एक बड़ा स्‍टार बनाया और बड़ा स्‍टार बनते ही एहसान फ़रामोश हो गए।’