Sunday, December 8, 2024
HomeGossip/Newsआइए मिलिए, दबंग 3 के नये चेहरे और चुलबुल पांडे के नये...

आइए मिलिए, दबंग 3 के नये चेहरे और चुलबुल पांडे के नये बाबूजी से

भारत के बाद सलमान खान की अगली फिल्‍म, जो चर्चा में है, वो है दबंग 3। इस फिल्‍म में सलमान खान अपना पुराना लोकप्रिय किरदार चुलबुल पांडे निभाने जा रहे हैं।

लेकिन, फिल्‍म अभिनेता विनोद खन्‍ना के देहांत के बाद से दबंग सीरीज में विनोद खन्‍ना के किरदार के लिए एक चेहरे की तलाश की जा रही थी, जो खत्‍म हो चुकी है। जी हां, विनोद खन्‍ना के किरदार को निभाने के लिए नया चेहरा मिल चुका है।

सलमान खान के नये बाबूजी का किरदार प्रमोद खन्‍ना निभाएंगे। हाल ही में सलमान खान ने सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया।

Image Credit : Daily Gupsup

दरअसल, सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया खातों पर  एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा और डायरेक्टर प्रभू देवा नजर आ रहे हैं। तीनों ने वीडियो में ये खुलासा किया है कि फिल्म में सलमान खान के पिता का रोल विनोद खन्ना के भाई प्रमोद खन्ना निभाएंगे।

गौरतलब है कि ‘दबंग 3’ अगले साल 20 दिसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में इस विलेन का किरदार दक्षिण भारतीय स्टार सुदीप निभाते नजर आएंगे।

Pramod Khanna, Vinod Khanna, Chulbul Pandey, Dabangg 3, Salman Khan, Sonakshi Sinha,

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments