Sunday, December 8, 2024
HomeGossip/Newsसंजय दत्त को फेफड़ों का कैंसर, इलाज के लिए अमेरिका जाने की...

संजय दत्त को फेफड़ों का कैंसर, इलाज के लिए अमेरिका जाने की तैयारी

मनोरंजन जगत से बुरे समाचार आने का सि‍लसिला ठहरने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा सामचार यह है कि अभिनेता संजय दत्त फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित हैं।

Sanjay Dutt
Actor Sanjay Dutt

गत शनिवार 61 वर्षीय अभिनेता संजय दत्त को सांस संबंधित शिकायत के कारण लीलावती अस्‍पताल में भर्ती किया गया था। अस्‍पताल में भर्ती करने के समय संजय दत्त का कोरोना परीक्षण हुआ था और रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।

मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल जांच में पता चला है कि संजय दत्त को फेफड़ों का कैंसर है। रिपोर्ट में अंदरूनी सूत्रों के हवालों से कहा गया है कि संजय दत्त इलाज के लिए अमेरिका जाने की योजना बना रहे हैं। अभिनेता संजय दत्त का कैंसर तीसरे चरण में है।

इस समय अभिनेता संजय दत्त लीलावती अस्‍पताल में भर्ती हैं और आईसीयू से निकालकर सामान्‍य रूम में शिफ्ट कर दिया गया था। संजय दत्त ने अस्‍पताल में भर्ती होने के साथ ही अपने प्रशंसकों को संदेश भेजा था कि जल्‍द ही स्‍वस्‍थ होकर घर लौट आएंगे।

गौर तलब है कि संजय दत्त की मां नरगिस की मौत कैंसर से हुई थी और संजय दत्त की दिवंगत पत्‍नी ऋचा शर्मा का देहांत भी कैंसर के कारण हुआ था।

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments