क्‍या सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियन नग्‍न अवस्‍था में मिली थी?

0
2270

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद मनगढ़त समाचारों और किस्‍सों का सैलाब आ चुका है। हर कोई बेलगाम दावा किए जा रहा है।

Disha Shalian
Sushant Singh Rajput Ex Manager Disha Shalian

इसी बीच सुनने में आया है कि दिशा सालियन, जो सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर थी, का शव नग्‍न अवस्‍था में मिला था।

इस संबंध में बातचीत करते हुए मुंबई के पुलिस उपायुक्त विशाल ठाकुर ने कहा कि दिशा सालियन के नग्‍न अवस्‍था में मिलने के समाचार पूर्ण रूप से मनगढ़त हैं।

श्री ठाकुर ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्‍थल पर पहुंची। शव का पंचनामा करवाया गया और घटनास्‍थल पर दिशा सालियन के माता पिता भी मौजूद थे। इतना ही नहीं, दिशा सालियन के माता पिता भी उसके गर्भवती होने, उसके साथ बलात्‍कार होने या उसकी इरादातन हत्‍या होने के दावों को सिरे खारिज कर चुके हैं।

गौर तलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत से कुछ दिन पहले 8 जून 2020 को दिशा सालियन की एक बहुमंजिला इमारत से गिरने के कारण मौत हो गई थी। उस रात दिशा सालियन अपने दोस्‍तों के साथ उस फ्लैट पर पार्टी एन्‍जॉय कर रही थीं। 

संबंधित पुलिस स्‍टेशन ने दिशा सालियन की मौत को महज हादसा मानकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी थी। इसके कुछ दिनों बाद 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई, जो पहली नजर में आत्‍महत्‍या लगती है। पर, सुशांत सिंह राजपूत के प्रशंसक उसको नियोजित हत्‍या करार दे रहे हैं।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद दिशा सालियन का नाम सुशांत सिंह राजपूत की मौत के कारणों से जोड़ दिया गया।