मुम्बई। न आना इस देस लाडो में दूसरे संस्करण वीरपुर की मर्दानी में युवराज चौधरी की भूमिका निभा रहे अभिनेता शालीन मल्होत्रा ने इस धारावाहिक को अलविदा कह दिया है।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि किसी कलाकार को अचानक ही धारावाहिक से अलग कर दिया गया हो या होना पड़ा हो।
सूत्रों का कहना है कि युवराज चौधरी और अनुष्का की वैर भरी कहानी लगभग खत्म हो चुकी हैं। साथ ही निर्माता निर्देशक इस कहानी को दूसरे रास्ते पर लेकर जाने की योजना बना रहे हैं।
हालांकि, शालीन के प्रशंसकों को निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि जरूरत पड़ने पर शालीन की धारावाहिक वापसी हो सकती है। मगर, यह कब होगी, यह कहना मुश्किल है।
उधर, टेलीविजन अभिनेता शालीन मल्होत्रा ने एक दैनिक समाचार पत्र से बात करते हुए कहा, ‘मैं धारावाहिक प्रोडक्शन हाउस के साथ काम करके खुश हूं। मेरा अनुभव काफी अच्छा रहा है।’