Home Latest News अनिल शर्मा की जीनियस का ट्रेलर : जबरदस्त जबरदस्त जबरदस्त

अनिल शर्मा की जीनियस का ट्रेलर : जबरदस्त जबरदस्त जबरदस्त

0
अनिल शर्मा की जीनियस का ट्रेलर : जबरदस्त जबरदस्त जबरदस्त

मुम्बई। गदर एक प्रेम कथा जैसी शानदार फिल्म देने वाले फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा अपनी नयी फिल्म जीनियस के साथ बड़े पर्दे पर धूम धड़ाका करने के लिए हैं। मंगलवार को निर्देशक अनिल शर्मा निर्देशित फिल्म जीनियस का ट्रेलर रिलीज हुआ।

इस फिल्म से अनिल शर्मा का बेटा उत्कर्ष, जो गदर एक प्रेम कथा में सनी देओल और अमीषा पटेल का बेटा बना था, बतौर मुख्य अभिनेता फिल्म जगत में प्रवेश कर रहा है।

जीनियस के ट्रेलर का संपादन बहुत उम्दा है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उत्कर्ष की हीरो विलेन वाली युगलबंदी प्रभावित करती है। ट्रेलर का फिल्मांकन भी सराहनीय है। संवादों पर बेहतर काम किया गया है।

​ट्रेलर देखकर कह सकते हैं कि फिल्म में रोमांस, एक्शन और देशभक्ति का जमकर तड़का लगने वाला है। उत्कर्ष का प्रवेश जैकी श्रॉफ के पुत्र टाइगर श्रॉफ की तरह होने की संभावनाएं बन रही हैं, यदि ट्रेलर की तरह फिल्म का संपादन भी शानदार हुआ है।