आकाश तपोधन और हेतुल तपोधन की जुगलबंदी की देन ‘जयेशभाई जोरदार’ का लुक

0
3939

रणवीर सिंह और शालिनी पाण्‍डेय अभिनीत फिल्‍म जयेशभाई जोरदार के कलाकारों को किरदार की डिमांड मुताबिक लुक देने के लिए यशराज फिल्‍म्‍स ने मेकअप आर्टिस्‍ट तलाश अभियान शुरू किया था, और यशराज‍ फिल्‍म्‍स टीम की तलाश गुजरात जाकर खत्‍म हुई।

Jayeshbhai Jordar Movie
Aakash Tapodhan with Jayeshbhai Jordar Actor

जी हां, जयेशभाई जोरदार का किरदार ही नहीं, बल्‍कि फिल्‍म कलाकारों के मेकअप आर्टिस्‍ट भी गुजरात से हैं। बता दें कि जयेशभाई जोरदार में हेतुल तपोधन और आकाश तपोधन भाईयों की जोड़ी ने बतौर मेकअप आर्टिस्‍ट काम किया है, जो लंबे समय से गुजराती सिनेमा जगत में एक्टिव हैं।

इस बारे में बात करते हुए आकाश तपोधन कहते हैं, ‘फिल्‍म निर्देशक दिव्‍यांग ठक्‍कर, जो हमारा दोस्‍त है, का कॉल आया कि एक फिल्‍म में कलाकारों को गुजराती लुक देने के लिए मेकअप आर्टिस्‍ट की जरूरत है, आप मुम्‍बई आइए। हम मुम्‍बई पहुंचे और यशराज फिल्‍म्‍स की टीम से मिले। टीम ने हमको एक लुक टेस्‍ट टास्‍क दिया। पहले पहल तो हम नर्वस थे, जैसे ही टास्‍क मिला, हमने अगले चार मिनट में अपना काम निपटा दिया, जो अभिनेत्री शालिनी पाण्‍डेय का लुक था। रिजल्‍ट आना बाकी था, और हम गुजरात आ गए, लेकिन, अगली सुबह यशराज फिल्‍म्‍स से कॉल आया, और इसी के साथ फिल्‍म जयेशभाई जोरदार में हमारी एंट्री पर मोहर लग गई।’

जयेशभाई जोरदार में बतौर मेकअप आर्टिस्‍ट काम करके खुश आकाश तपोधन कहते हैं, ‘हमने गुजराती सिनेमा में 60 के करीब फिल्‍मों में मेकअप आर्टिस्‍ट काम किया है, और लगातार कर रहे हैं। पर, बी-टाउन में किसी बड़े बैनर के साथ काम करने का यह पहला अनुभव था, जो काफी शानदार रहा है। इससे पहले हमने हिन्‍दी फिल्‍म समीर और शॉर्टकट सफारी के लिए काम किया था।’

जयेशभाई जोरदार के साथ सेट पर कलाकारों के साथ हुए अनुभव के बारे में बात करते हुए आकाश तपोधन कहते हैं, ‘जयेशभाई जोरदार के कलाकारों के साथ उनका ट्यूनिंग कमाल का रहा है, चाहे वो रणबीर सिंह हो या बमन ईरानी। रोचक बात तो यह है कि पूरी शूटिंग के दौरान बमन ईरानी का मेकअप मैंने पर्सनली हैंडल किया। बमन ईरानी सर काफी अच्‍छे मिजाज के कलाकार हैं, हालांकि, जयेशभाई जोरदार में उनका किरदार उनके असली नेचर से अलग दिखाई देगा। रणबीर सिंह का गुजराती लुक हमने तैयार किया, हालांकि, उनके लिए सेट पर यशराज फिल्‍म्‍स की ओर से अन्‍य मेकअप आर्टिस्‍ट मौजूद थे, जितने बार भी उनके साथ सेट पर मिले, अनुभव अच्‍छा रहा है।’

फ्यूचर प्रोजेक्‍ट के बारे में बात करते हुए आकाश तपोधन कहते हैं, ‘फिलहाल, हमारे पास एक के बाद एक कई प्रोजेक्‍ट्स लाइन में हैं, यदि मुम्‍बई से कोई अच्‍छा ऑफर आता है, तो जरूरत करेंगे। यशराज फिल्‍म्‍स टीम ने किसी आगामी प्रोजेक्‍ट में काम करने की इच्‍छा प्रकट की है, देखते हैं कब मिलन होगा। दोबारा।’