मिथुन ने सांसद पद ख़राब तबीयत या इस कारण से छोड़ा?

0
278

मुम्‍बई। बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने राज्‍यसभा सांसद के पद से त्‍याग पत्र दे दिया है जो पश्‍चिमी बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की ओर से राज्‍य सभा सांसद थे। हालांकि, अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती संसद में न के बराबर की नजर आए।

शुरूआती सूचनाओं के अनुसार मिथुन चक्रवर्ती ने ख़राब तबीयत के कारण सांसद पद से त्‍याग पत्र दिया है। मिथुन चक्रवर्ती लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। इसी कारण राज्‍यसभा की कार्यवाही में भी हिस्‍सा नहीं ले सके। उधर, तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्‍ता डेरेक ओब्रायन ने मिथुन चक्रवर्ती के त्‍याग पत्र की पुष्‍टि कर दी है।

गौरतलब है कि कुछ समय पहले पश्‍चिमी बंगाल के शारदा घोटाले में मिथुन चक्रवर्ती का नाम उछला था और इसके कारण उनको प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ के लिए नोटिस भी भेजा था। इसके बाद से मिथुन चक्रवर्ती ने राजनीति से दूर जाने का मन बना लिया था।

हालांकि, राज्‍य सभा सदस्‍यता अवधि के अनुसार यदि मिथुन चाहते तो इस पद पर अप्रैल 2020 तक बने रह सकते थे। इस मामले में अभी तक मिथुन चक्रवर्ती की तरफ से किसी भी तरह का प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।