नमस्‍ते कनाडा में दिखेगी परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर की जोड़ी

0
263

मुम्‍बई। बिलकुल सही सुना। अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा तीसरी बार स्‍क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। फिल्‍म इश्‍कजादे जोड़ी यशराज बैनर निर्मित संदीप और पिंकी फरार के अलावा विपुल शाह की आगामी फिल्‍म नमस्‍ते कनाडा में भी स्‍क्रीन शेयर करते हुए नजर आएगी।

विपुल शाह ने जारी एक बयान में कहा, ‘यह नमस्‍ते लंदन का सीक्‍वल नहीं है। इसमें दर्शक एक फ्रेश कहानी देखेंगे।’

अर्जुन कपूर ने फिल्‍म के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं इस फिल्‍म को लेकर काफी उत्‍साहित हूं, मैंने विपुल शाह की लगभग सभी फिल्‍में देखी हैं। मैं उनके काम से प्रभावित हूं और यह फिल्‍म पूरी तरह एंटरटेनर होगी।’

बता दें कि विपुल शाह अक्षय कुमार अभिनीत आंखें, वक्‍त, एक्‍शन रिप्‍ले और नमस्‍ते लंदन जैसी फिल्‍में निर्देशित कर चुके हैं।

इसके अलावा, इससे पहले विपुल शाह अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्‍हा को लेकर नमस्‍ते इंग्‍लैंड बनाने की योजना बना रहे थे, जो किसी कारणवश आगे नहीं बढ़ सकती।

More News