शुभ मंगल सावधान का रोचक टीजर जारी, बस कुछ दिनों बाद दिखेगा ट्रेलर

0
237

मुम्बई। दम लगा के हाईशा जोड़ी आयुषमान खुराना और भूमि पेडनेकर अभिनीत फिल्‍म शुभ मंगल सावधान का रोचक और दिल छू जाने वाला टीजर रिलीज हो चुका है।

फिल्‍म शुभ मंगल सावधान के टीजर में मानव जात के विकास की बात की गई है। टीजर का प्रस्‍तुतिकरण काफी रोचक है। टीजर के अंत में बताया गया है कि फिल्‍म आयुषमान खुराना न तो कूल डूड हैं और नाहीं भूमि पेडनेकर हॉट गर्ल।

इस फिल्‍म का ट्रेलर 1 अगस्‍त 2017 को रिलीज किया जाएगा जबकि फिल्‍म 1 सितंबर 2017 को रिलीज होगी, जहां फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर अजय देवगन स्‍टारर बादशाहो से टकराएगी।

इस फिल्‍म का निर्माण आनंद एल राय के बैनर ने किया है जबकि फिल्‍म का निर्देशन आर एस प्रसन्ना कर रहे हैं। बता दें कि भूमि पेडनेकर अपनी आगामी फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा और आयुषमान खुराना अपनी आगामी फिल्म बरेली की बर्फी के रिलीज होने की राह देख रहे हैं, जो अगस्त में रिलीज होंगी।

More News