Sunday, December 8, 2024
HomeGossip/Newsअनुराग बसु की मल्‍टीस्‍टारर फिल्‍म लुडो में विद्या बालन की एंट्री

अनुराग बसु की मल्‍टीस्‍टारर फिल्‍म लुडो में विद्या बालन की एंट्री

अनुराग बसु अपनी सुपरहिट फिल्‍म लाइफ इन अ मेट्रो का सीक्‍वल बनाने की तैयारी में हैं। इस फिल्‍म में विद्या बालन की एंट्री हो चुकी है। विद्या बालन के अलावा फिल्‍म लुडो में अभिषेक बच्‍चन और राजकुमार राव भी अहम किरदार में नजर आएंगे।

दिलचस्‍प बात तो यह है कि अनुराग बसु और अभिषेक बच्‍चन पहली बार किसी फिल्‍म में साथ काम करेंगे और इस फिल्‍म के केंद्र में भी चार कहानियां होंगी।

सूत्रों की मानें तो निर्माता निर्देशक चाहते हैं कि विद्या बालन कहानी को कहें। हालांकि, उनकी आवाज के अलावा उनका किरदार भी फिल्‍म में शामिल किया जाएगा। विद्या बालन और अनुराग बसु दोनों अच्‍छे दोस्‍त हैं।

कहा जा रहा है कि जब अनुराग बसु ने इस फिल्‍म के लिए विद्या बालन को अप्रोच की तो विद्या बालन इस फिल्‍म में काम करने के लिए झटपट तैयार हो गईं। इस फिल्‍म की शूटिंग इस साल शुरू होने की संभावना है।

गौरतलब है कि अभिषेक बच्‍चन और राजकुमार राव के अलावा फिल्‍म लुडो में आदित्‍य रॉय कपूर, फातिमा सना शेख, सान्‍या मल्‍होत्रा भी नजर आएंगी।

Vidya Balan, Anurag Basu, Aditya Roy Kapur, Rajkummar Rao, Abhishek Bachchan, Sanya Malhotra and Fatima Sana Shaikh, Ludo Movie, Life In A… Metro,

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments