मुम्बई। प्रतीक बब्बर के साथ फिल्म इश्क से फिल्मी पारी शुरू करने वाली अमायरा दस्तूर ने अपनी दूसरी हिंदी फिल्म मिस्टर एक्स इमरान हाशमी के साथ की थी।
बता दें कि इस फिल्म में अमायरा दस्तूर ने इमरान हाशमी के साथ कई रोमांटिक सीन किए थे। इमरान हाशमी और अमायरा दस्तूर पर फिल्माया गया किस सीन सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था।
इस फिल्म के बारे में बात करते हुए अमायरा दस्तूर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान वह इमरान हाशमी से लगभग एक हफ्ते तक बोली नहीं थी।
अमायरा दस्तूर ने बात न करने का कारण बताते हुए कहा, ‘मैं इमरान हाशमी से काफी शरमाती थी। दरअसल, मैं पहले से ही उनके गानों, फिल्मों और उनकी लुक की दीवानी थी।’
कालाकांडी अभिनेत्री अमायरा दस्तूर मुताबिक फिल्म की शूटिंग के शुरूआती दिनों के दौरान वह इमरान हाशमी केवल दूर से देखती और हैल्लो हाय करके शूटिंग स्थल से निकल जाती थी।